IPL 2023 में अब तक जड़े तीन सबसे तेज अर्धशतक, तीनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी से चौंकाया | IPL 2023 KKR vs GT: Vijay Shankar scores third fastest fifty of season, check the full list

IPL 2023 mein sabse tej fifties: आईपीएल 2023 में विजय शंकर ने आज केकेआर vs डीसी मुकाबले के दौरान तूफानी अर्धशतकीय पारी से मैच का मोमेंटम पूरी तरह से पलट कर रख दिया।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
Fastest
Fifties:
आईपीएल
2023
में
जिस
पुराने
बल्लेबाज
ने
चमक
बिखेरी
है
वह
हैं
विजय
शंकर।
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
खराब
प्रदर्शन
के
कारण
दरकिनार
कर
दिया
गया
यह
खिलाड़ी
अब
फिर
से
दहाड़
रहा
है।
एक
समय
2019
वर्ल्ड
कप
में
अंबाती
रायडू
की
जगह
‘3डी’
खिलाड़ी
बनाकर
विश्वकप
में
भेजे
गए
विजय
शंकर
ने
बहुत
शोहरत
बटोरी
थी
लेकिन
वह
अपने
प्रदर्शन
में
कंसिस्टेंसी
नहीं
रख
सके
और
धीरे-धीरे
भारतीय
क्रिकेट
के
ड्रेसिंग
रूम
से
गायब
हो
गए।
स्कोर
200
पार:
विजय
शंकर
ने
आईपीएल
के
पिछले
कुछ
सीजनों
के
दौरान
भी
कुछ
खास
नहीं
किया
लेकिन
अब
गुजरात
टाइटंस
में
आने
के
बाद
यह
खिलाड़ी
मौजूदा
सीजन
में
अलग
ही
लेवल
का
हिटर
नजर
आ
रहा
है।
विजय
शंकर
ने
आज
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
हो
रहे
मुकाबले
में
इतनी
खतरनाक
पारी
खेली
कि
गुजरात
टाइटंस
का
स्कोर
200
पार
हो
गया
जो
एक
समय
संभव
नहीं
लग
रहा
था।
Recommended
Video

IPL
2023:
Ravi
Jadeja
ने
एक
हाथ
से
पकड़ा
शानदार
कैच,
वीडियो
देखकर
नहीं
होगा
यकीन
|
वनइंडिया
हिंदी
अंतिम
दो
ओवर
में
खेल
बदल
गया-
विजय
शंकर
ने
इस
मैच
में
पांचवें
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करते
हुए
24
गेंदों
पर
9
रनों
की
पारी
खेली
जिसमें
उन्होंने
4
चौके
और
5
छक्के
लगाए।
इस
पारी
की
सबसे
खास
बात
यह
रही
कि
इसने
लॉकी
फर्ग्यूसन
जैसे
तेज
गेंदबाज
की
बखिया
उधेड़
कर
रख
दी।
लॉकी
ने
मुकाबले
में
आईपीएल
की
सबसे
तेज
गेंद
फेंकी
और
विजय
शंकर
को
1
ओवर
में
25
रन
भी
दिए।
यह
गुजरात
की
पारी
का
19वां
ओवर
था
जिसने
मोमेंटम
पूरी
तरह
से
बदल
दिया
क्योंकि
इससे
अगला
ओवर
शार्दुल
ठाकुर
ने
किया
जहां
शंकर
ने
3
छक्के
जड़ते
हुए
फिर
से
20
रन
हासिल
किए।
‘डेविड
आप
IPL
खेलने
मत
आइए’,
वीरेंद्र
सहवाग
ने
उड़ाई
वार्नर
की
धीमी
बल्लेबाजी
की
धज्जियां
दूसरा
तेज
अर्धशतक
शार्दुल
ठाकुर
के
नाम-
विजय
ने
आज
के
मैच
में
21
गेंद
पर
अपना
अर्धशतक
पूरा
किया
है
जो
आईपीएल
2023
का
तीसरा
सबसे
तेज
अर्धशतक
है।
इस
मैच
में
खेल
रहे
एक
और
खिलाड़ी
शार्दुल
ठाकुर
ने
अपने
पिछले
मुकाबले
में
बहुत
तूफानी
पारी
खेली
थी
और
वे
आईपीएल
2023
के
दूसरे
सबसे
तेज
अर्धशतक
लगाने
वाले
बल्लेबाज
हैं।
उन्होंने
20
गेंदों
पर
यह
रन
बनाए
थे।
शंकर
ने
आरसीबी
के
खिलाफ
पिछले
मैच
में
ये
रन
बनाए
थे।
सबसे
तेज
अर्धशतक
रहाणे
के
नाम-
आईपीएल
2023
की
सबसे
तेज
अर्धशतकीय
पारी
कल
यानी
8
अप्रैल
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
vs
दिल्ली
कैपिटल्स
के
मुकाबले
के
दौरान
आई।
तब
रहाणे
ने
खलील
अहमद
के
ओवर
में
पूरा
पासा
ही
पलट
दिया
था।
रहाणे
ने
उस
मुकाबले
में
अप्रत्याशित
तौर
पर
19
गेंदों
पर
अपनी
फिफ्टी
पूरी
की
थी।
English summary
IPL 2023 KKR vs GT: Vijay Shankar scores third fastest fifty of season, check the full list
Source link