Smoke Came Out From The Coach Of Vindhyachal Express Coming Towards Damoh – Amar Ujala Hindi News Live

MP: भोपाल से इटारसी की ओर जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस के एस4 कोच के ब्रेक ब्लाक से धुआं निकलने लगा, जिससे यात्री घबरा गए। यह घटना दमोह स्टेशन के पहले सागर जिले के खुरई स्टेशन पर हुई जिसके बाद यात्री घबरा गए। कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सुधार के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन में दमोह के यात्री भी सफर कर रहे थे जो काफी परेशान हुए क्योंकि ट्रेन रात ढाई बजे दमोह पहुंची।
ट्रेन से निकलता धुआं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाड़ी संख्या 11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार रात जब बीना के लिए रवाना हुई तो ट्रेन के एस 4 कोच के ब्रेक ब्लाक से धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने धुआं देख हंगामा किया, तब ट्रेन को कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर रोककर सामान्य जांच की गई।
ट्रेन के पहिये से ब्रेक रगड़ रहे थे
विंध्याचल एक्सप्रेस रात करीब पौने 11 बजे खुरई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां सीएंडडबल्यू स्टाफ ने जांच की सुधार के बाद ट्रेन को सागर की ओर रवाना कर दिया गया। कोच का ब्रेक पहिये से रगड़ रहा था। जिस कारण उसमें से धुआं निकला और यात्री घबरा गए। उन्होंने कुरवाई कैथोरा के पास चैन पुलिंग भी की। दमोह निवासी सपना मिश्रा , आशी पांडे, अमित दुबे ने बताया वह भोपाल से दमोह आ रहे थे तभी खुरई स्टेशन के समीप स्लीपर कोच से धुआं निकलने लगा। कोच के नीचे से तेज आवाज आ रही थी, जिससे हम सभी घबरा गए थे।
हालांकि रेल अधिकारियों ने घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में कई बार ब्रेक जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं। दमोह स्टेशन मास्टर मुकेश जैन ने बताया कि विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के ब्रेक चिपक गए थे। जिससे धुआं निकलने लगा। खुरई स्टेशन पर सुधार के बाद ट्रेन रात करीब दो बजकर 40 मिनट पर दमोह पहुंची जबकि यहां पहुंचने का समय रात 12 बजे का है। उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में ब्रेक चिपकने की घटना होती रहती हैं।
Source link