मासूम के बगल में बैठ गए चचाजान, लोगों ने समझा दादू, घूंघट उठाने की अदा ने खोल दिया बेशर्मी वाला राज!

Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में मासूम बच्ची घूंघट में बैठी है. उसके बगल में चचाजान भी नजर आ रहे हैं, लोग जिन्हें बच्ची का दादू समझ रहे थे. लेकिन घूंघट उठाने की अदा ने इनकी बेशर्मी वाले राज को खोल दिया.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. तथ्यों की जांच के दौरान कुछ वीडियो सही पाए जाते हैं, तो कुछ फर्जी निकल जाते हैं. इनमें से किसी मामले में कोई लड़का अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की की मां को पसंद कर लेता है, तो किसी वीडियो में कोई शख्स एक साथ तीन-तीन महिलाओं से शादी का दावा करता है. कई बार तो बाल विवाह से जुड़े वीडियोज भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में मासूम बच्ची घूंघट में बैठी है, जिसके बगल में चचाजान बैठे हैं. ऐसा लगता है कि ये बच्ची के दादू होंगे. लेकिन जिस अदा से ये मुस्लिम शख्स बच्ची का घूंघट उठाता है, उससे इसके बेशर्मी वाले राज का खुलासा हो गया.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सादिया इस्लाम परविन (Sadia Islam Parvin) ने शेयर किया है, जो बांग्लादेश की रहने वाली हैं. वो अपने वेरिफाइड अकाउंट से अक्सर निकाह से जुड़े वीडियोज शेयर करती हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक मासूम बच्ची घूंघट ओढ़कर बैठी हुई है. उसके बगल में चचाजान बैठे हुए हैं. पहली बार में ऐसा लगता है कि उस बच्ची के ये दादू होंगे. लेकिन जिस अदा से इस शख्स ने घूंघट उठाया, उस अदा ने बेशर्मी वाले राज को खोल दिया. दरअसल, बुढ़ापे में इस शख्स ने मासूम बच्ची से निकाह कर लिया. दोनों साथ बैठकर फोटो भी खींचवा रहे हैं. बच्ची भी मुस्कुरा रही है. हालांकि, उसे पता भी नहीं होगा कि निकाह करने का मतलब क्या है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है. अब तक इस वीडियो को 25 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. संभवत: यह बांग्लादेश का वीडियो है.