Indore:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जिस युवक ने काटे श्वान के कान,वही कराए इलाज – Home Minister Narottam Mishra Said That The Young Man Who Pricked The Dog’s Ears, Got The Treatment Done

घायल श्वान , जिसके दोनो कान काटेे गए।
– फोटो : amar ujala digital
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक युवक ने गली में घूमने वाले श्वान के दोनों कान काट दिए थे। इस मामले में पुलिस ने एफआई आर दर्ज की है।वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिस युवक ने श्वान के कान काटे है। वह उसका इलाज कराएं और देखभाल भी करें। उधर पीपुल्स फॉर एनिमल की कार्यकर्ता प्रियांशु जैन का कहना है कि श्वान का इलाज हम करा रहे है। हम आरोपी को उसे नहीं देंगे।
इस विषय मे गृहमंत्री ने संज्ञान लिया। यह हमारे लिए खुशी की बात है। इंदौर के थानों में तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई हो जाती है,लेकिन प्रदेश के कई थाने पशुओं के साथ हुए अत्याचार की रिपोर्ट नहीं लिखते। गृहमंत्री विभाग के अफसरों को यदि निर्देश दें कि पशुओं के साथ होने वाले अत्याचारों को लेकर पुलिस अफसर संवेदनशीलता दिखाएं। हम अफसरों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित कर सकते है।
क्या कहा गृह मंत्री ने
इंदौर में हुई श्वान के कान काटने की घटना के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि मूक पशुओं के साथ लोग कई तरह की घटनाएं करते हैं। जब यह मामला मेरी जानकारी में आया था तो मैंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
खूंखार न हो इसलिए काटे कान
आपको बता दें कि इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक सिरफिरे ने छोटे से श्वान के दोनो कान काट दिए। श्वान लहूलुहान हालत में कहराता रहा। जब इस घटना की जानकारी पशुप्रेमियों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पहले श्वान का इलाज किया। इसके बाद कान काटने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की। यहां रहने वाले युवक पप्पू साहू ने बस्ती में घूमने वाले एक काले रंग के श्वान के दोनो कान काट दिए। युवक ने बस्तीवालों से कहा था कि बड़ा होकर श्वान खूंखार न हो, इसलिए कान काट दिए।