मध्यप्रदेश
Collector reviewed preparations for Snan festival | कलेक्टर ने की स्नान पर्व तैयारियों की समीक्षा: बिजली फाल्ट होने से देर शाम तक नर्मदा का पानी आना शुरू नहीं हुआ, टीम लगी सुधार में

उज्जैन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदा का पानी गुरुवार देर शाम तक शिप्रा में आना शुरू नहीं हो पाया था। वजह सप्लाय प्लांट के आसपास बिजली का फाल्ट होना बताई जा रही थी। दावा किया जा रहा था कि टीम केबल बदलने सहित अन्य सुधार कार्य में जुटी हुई है। जैसे ही सुधार कार्य पूरा होगा, सप्लाय शुरू कर दी जाएगी। इधर, इस बीच जल संसाधन विभाग की टीम ने कान्ह का गंदा पानी शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए तपोभूमि के पीछे कच्चा बांध बनाने की तैयारी कर ली थी। वहीं कलेक्टर ने स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
14-15 जनवरी को शिप्रा के विभिन्न प्रमुख घाटों पर मकर
Source link