Summer camp for children of police personnel | पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए समर कैंप: 15 जून तक चलेगा, महिलाओं के लिए भी चल रही क्लासेस – Burhanpur (MP) News

स्थानीय पुलिस लाइन पर इन दिनों सुबह से पुलिस अफसर, कर्मियों के बच्चे समर कैंप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। दरअसल पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधीर सक्सेना की पहल पर हर जिले में पुलिस अफसर, कर्मियों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन
.
रेणुका स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चे 100 से अधिक बच्चे समर कैंप में प्रतिदिन फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, कराटे, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट की गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं तो वहीं करीब 40 महिलाओं के लिए मेहंदी, ब्यूटी पार्लर क्लासेस लगाई जा रही है।
यह दे रहे प्रशिक्षण
समर कैंप में इंस्ट्रक्टर संगीता परिहार, शालिनी सिंह, दीपिका सोनी, सीमा चौधरी, हनी ठाकुर बच्चों, महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही हैं। काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं इस समर कैंप में शामिल हो रही हैं।

Source link