The second person who got swept away in the river could not be traced | नदी में बहे दूसरे व्यक्ति का नहीं चला पता: बारिश व अंधेरा होने से रेस्क्यू रुका, सुबह फिर से होगी सर्चिंग – Ratlam News

पुल के इस एक हिस्से के टूटे होने की वजह से बाइक सवार दोनों व्यक्ति नदी में बह गए।
रतलाम के गांव बड़ोदिया में पुल पार करते समय नदीं में बहे दो व्यक्तियों में से एक का शव दोपहर में मिल गया। दूसरे का शव देर शाम तक नहीं मिला। बारिश व अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू दल ने सर्चिंग रोक दी। मंगलवार सुबह फिर से सर्चिंग की जाएगी। जिसका शव मिला
.
हरकिशन पंवार व शंकर मौरे यह दोनों बाइक से पानी में बह गए थे। हरकिशन पंवार का शव मिल गया। जबकि दूसरे के बारे में कुछ पता नहीं चला।
रविवार रात 10 बजे हरकिशन पंवार (67) निवासी रतलाम व शंकर मौरे (30) निवासी गांधी नगर अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रतलाम से दो पहिया वाहनों से ग्राम नायन में ढाबे पर गए थे। यहां से जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे। रात में बारिश होने के कारण गांव बड़ोदिया में कुरेल नदी पुल पर पानी आ गया। इन दोनों को पुल पार करने से मना किया। लेकिन यह नहीं माने। पुल के बीच बाइक उतार दी।
बाद में इन्हें अहसास हुआ तो बाइक वापस घूमा कर पीछे की तरफ आने की कोशिश की। इसी दौरान एक कोने में पुल का एक हिस्सा टूटा होने के कारण यह उसमें चले गए और पानी में बह गए। रात में अंधेरे के कारण बचाव नहीं हो पाया। सुबह से पुलिस व एसडीआरएफ का दल रेस्क्यू में लगा।
सबसे पहले बाइक मिली। दोपहर 2 बजे हर किशन पंवार का शव झाड़ियों में मिला। शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रविवार शाम तक शंकर मौरे का पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह से फिर से बचाव दल तलाश में लगेगा।

नदी में रविवार शाम तक तलाश की जाती रही।
Source link