मध्यप्रदेश

Nails Were Hammered Into The Feet Of Cows In Deori Nizam Village Of Damoh. – Amar Ujala Hindi News Live


पशुओं के पैर से निकाली गई कीलें।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना के देवरी निज़ाम गांव में खेतों में मवेशी घुसने पर कुछ लोगों ने दर्जनों मवेशियों के पैरों में दो इंच की कील ठोक दी। स्थिति यह हो गई की पशुओं के पैर में घाव हो गए और चलना भी मुश्किल हो गया। पशुओं के साथ इस प्रकार की क्रूरता करने की जानकारी लगने पर भगवती कल्याण संगठन के सदस्य गांव पहुंचे। वहां मवेशियों की पीड़ा देखकर हैरत में पड़ गए। कहा कि आखिर जानवर कौन? क्या इंसान इतना क्रूर हो सकता है।

सूचना मिलते ही देवरी निज़ाम गांव में भगवती कल्याण सगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह अपने कार्यकताओं के साथ पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।  भगवती मानव कल्याण सगठन के सदस्यों के साथ मवेशियों के पैर में ठुकी कील निकाली। उसके बाद उनके उनका उपचार कराया गया।

फसलों को पहुंचा रहे थे नुकसान

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष अपने सहयोगी धर्मेंद्र पाल, जगदीश ठाकुर और लेखराम सेन के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मवेशी किसानों के खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए कुछ किसानों ने ही यह क्रूरता की हरकत की है। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने बताया कि देवरी निज़ाम गांव में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिली थी कि यहां पशुओं के पैरों में कील ठोककर उनको घायल किया गया है। मौके पर पहुंचकर मवेशियों के पैरों में लगी बड़ी-बड़ी कीलों को निकाला गया। घटना की सूचना तेंदूखेड़ा टीआई को दी गई। वह मौके पर आई उनके साथ ही हमने पुलिस की मौजूदगी में पशुओं की कीलें निकाली हैं।

फसल बचाने के कई दूसरे उपाय भी हैं

जिला अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि मवेशी अज्ञानी होते हैं। यदि वह आपके खेतों में लगी फसलों को नुकसान करते हैं, तो उसे बचाने के कई दूसरे उपाय हैं, लेकिन इस तरह की क्रूरता न करें क्योंकि गाय पूज्यनीय है।

तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान ने बताया कि मंगलवार की रात भगवती मानव कल्याण सगठन के द्वारा सूचना मिली थी। वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। दर्जनों की तादात में पशुओं के पैरों में कील ठोकी गई थीं। सगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर गुड्डू पिता बाबूलाल अहिरवार, गुल्ली उर्फ गुलाब आदिवासी, रितेश पिता मंगल आदिवासी पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की लताश की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!