मध्यप्रदेश

Bhopal News: Bullion Trader’s House Looted In Arera Colony, Old Woman Stabbed And Looted Rs 1.30 Crore – Amar Ujala Hindi News Live


लूट (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी की पॉश अरेरा कॉलोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी के घर लूट की वारदात कर डाली। आरोपी घर में मौजूद वृद्ध महिला को चाकू अड़ाकर पहले जेवर उतरवाए और फिर अलमारी में रखे 1.30 करोड़ रुपये लूट ले गए। हालांकि, घर से बाहर भागते समय दूसरे बंगले के चौकीदार ने एक संदेही को दबोच लिया।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक मामले की जांच जारी थी।

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार घटना  अनुश्री अस्पताल के पीछे ई-4, अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सराफा कारोबारी सुशील धनवानी के घर हुई। उनकी न्यू मार्केट अनमोल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार शाम को सुशील और परिवार के अन्य सदस्य अपने काम पर थे, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति धनवानी (60) घर पर अकेली थी। शाम करीब 6.50 बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर पहुंचे। घंटी बजाने पर कीर्ति ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही तीनों बदमाश अंदर घुस गए और उनके गले पर चाकू अड़ा दिया। उसके बाद बदमाशों ने कीर्ति के पहने हुए सारे गहने उतरवा लिए और अलमारी की चाबी छीन ली। चाबी लेने के बाद बदमाश सीधे अलमारी के पास पहुंचे और उसे खोलकर अंदर रखे करीब 1.30 करोड़ रुपये लेकर भाग निकले।

छह मिनट के भीतर दिया वारदात को अंजाम

यह पूरी वारदात सामने वाले बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैमरे में शाम 6.50 मिनट पर बदमाश अंदर दाखिल होते और 6.56 मिनट पर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान सामने वाले बंगले का चौकीदार बाहर टहल रहा था। उसने धनवानी के बंगले पर अनजान लोगों को देखा तो पूछताछ के लिए मौके पर पहुंचा। संदेह होने पर उसने एक बदमाश को पकड़ना चाहा तो वह धक्का देकर भागने लगा। इस बीच बंगले के अंदर से कीर्ति की आवाज सुनाई दी। उसके बाद चौकादीर ने अन्य लोगों की मदद से दूसरे बदमाश को दबोच लिया, लेकिन उसका साथी भागने में सफल रहा।

जल्द खुलासा होगा

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि अरेरा कॉलोनी में लूट हुई है, जिसमें एक संदेही को पकड़ा गया है। लूटी गई रकम जमीन के सौदे की बताई जा रही है। कुल रकम कितनी थी, इसको लेकर सत्यापन किया जा रहा है। वारदात के तरीके से इसमें किसी परिचित के शामिल होने का अंदेशा है, जिसे रकम की जानकारी थी और यह रकम कहां रखी होगी, इसका भी पता होगा। पकड़े गए संदेही से पूछताछ जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!