नतीजों से पहले विधायकों की खरीद फरोख्त, दिल्ली में शुरू हुआ ये कैसा खेल

Last Updated:
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने इसे लोकतंत्र तोड़ने की कोशिश बताया.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- आप ने बीजेपी पर विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया.
- केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र तोड़ने की कोशिश बताया.
- संजय सिंह ने विधायकों को ऑडियो रिकॉर्डिंग करने की सलाह दी.
नई दिल्ली. दिल्ली में चुनाव नतीजे आने से चंद घंटे पहले नया खेल शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों से संपर्क कर रही है और उनको 15-15 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है. आप के कुछ विधायकों ने भी यही दावा किया है. खुद अरविंद इस खेल में उतर आए हैं. बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं. वहीं पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या जरूरत है?’
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025