पांच मंजिला अस्पताल में पेयजल की सप्लाई ठप्प, बूंद बूंद को तरस रहे लोग

छतरपुर। जिला मुख्यालय पर लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 5 मंजिला आलीशान अस्पताल मेें भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। अस्पताल के लिए भव्य इमारत का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन सभी मंजिलों पर फिलहाल पेयजल की सप्लाई ठप्प पड़ी है। इस भीषण गर्मी में जब हर किसी का हाल बेहाल है तब मरीजों और उनके परिजनों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। सभी मंजिलों पर भर्ती मरीजों के परिजन दिन भर नीचे आकर बोतलों में पानी भरकर ढोने के लिए मजबूर हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में मौजूद पेयजल संकट के बारे में कई मरीजों से चर्चा के दौरान यह समस्या सामने आई। यहां इलाज करा रहे खिलाड़ीलाल कुशवाहा ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मौजूद शौचालयों में पानी आ रहा है लेकिन पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए दिन भर नीचे आकर पानी लेना पड़ता है। कल्लू खान ने बताया कि गर्मी के कारण इन दिनों प्यास ज्यादा लगती है लेकिन अस्पताल में पानी न होने के कारण बाहर से लाना पड़ रहा है। एक महिला लड्डो यादव और युवक भाईराम रजक ने बताया कि उनके मरीज दो दिन से यहां भर्ती हैं। मरीजों को पानी पिलाने के लिए उन्हें नीचे तक आकर बोतल भरनी पड़ती है फिर चौथी मंजिल पर पानी लेकर जाते हैं।