एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई छतरपुर के पहाड़गांव की बुंदेली बिन्नू: अब ‘बिन्नूरानी’ बन मचा रहीं धमाल

Arvind Jain

9 साल की बिन्नूरानी की एक रील को 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा…

दो दिन पहले लेटेस्ट न्यू ईयर की पार्टी का वीडियो अपलोड भओ जो देखवे में मजा आ गओ.

आप भी देखो बिन्नू को जौ मजेदार वीडियो…

छतरपुर। छतरपुर जिले के छोटे से गाँव पहाड़गांव से आने वाली बिन्नूरानी इन दिनों इंस्टाग्राम पर हिट हो रही है और जमकर ट्रेंड कर रही हैं। बिन्नू बुंदेली बोली में अपने गांव, परिवार, आस-पास के लोगों के बारे में अपने वीडियो के माध्यम से बताती हैं. ये उम्र में तो महज 9 साल की है लेकिन अपने वीडियो के जरिए बुदेलखंड क्षेत्र और वहां की बोली को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही हैं.
दरअसल ये वायरल वीडियो नए साल पर @binnuraniji के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड हुआ हैं. जिसमें बिन्नू अपने वीडियो की शुरुआत अपने चिर परिचित अंदाज अंग्रेजी में हैल्लो गाइज से और फिर बुंदेली में सब जनन खां राम राम पौंचे जा भटा गकरिया की पार्टी हो रई, न्यू ईयर की पार्टी हो रइ जा न्यू ईयर की पार्टी जे दद्दा बना रये गकरिया, जे हमाये कक्का जू खा रये हैं खाना, और जे अभिषेक भैया मौटे मौटे बैठे हैं जौंन पीले कपड़न में मौटे हैं इनको इतना बड़ो पेट है जे हैं अभिषेक भैया, बल्ली चाचा बैठे बहुत जने बैठे पूरो गाँव आओ…

बिन्नू अपनी बोली और अपने गांव के किरदारों के साथ जमकर वायरल हो चुकी है, इंस्टा पर इनके 108 और भी वीडियो अपलोड हैं 31.5k followers और सैकड़ों कमेंट बुंदेली में पढ़कर आपको भी मजा आ जायेगा। अपने वीडियो में ये ट्रैक्टर, बोलेरो से लेकर अपनी भैंस के बारे में भी बताती हैं. बिन्नू ने बताया कि सबसे पहले उसने बुंदेली में अपने खेत का वीडियो बनाया जिसे सबने खूब देखा, और बिन्नू बन गई ‘बिन्नूरानी’. फिर क्या बिन्नू के वीडियो वायरल होते गए. बिन्नू इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करती गई.

https://www.instagram.com/reel/C1j9CrpsyEv/?igsh=MWlobHZiYjlrZGd1Zg==

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के अलावा बिन्नू का अपना यूट्यूब चैनल भी है जो वे एक्टिव रखती हैं. यूट्यूब पर अभी कुल 8 वीडियो हैं लेकिन देखने में बहुत ही मज़ेदार हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी एक रील को करीब 2 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने अभी तक देख डाला है.

एक और रील में ये बुंदेलखंड में पड़ रही ठंड के बारे में बात कर रही है. कोहरा को कोणों कहती नज़र आ रही है. वीडियो में इनके आस-पास के लोग अपने गांव को कश्मीर का टुकड़ा बता रहे हैं. पास में बैठे सभी लोग आग ताप रहे हैं. और पीछे से लोग बोल रहे है इस जगह पर जो कोई भी आता है, उसकी बर्फ जम जाती है.

कुल मिलाकर बिन्नू अपनी बोली और अपने गांव के किरदारों के साथ वायरल हो चुकी है, अपने वीडियो में ये ट्रैक्टर, बोलेरो से लेकर अपनी भैंस के बारे में भी बताती है. रील्स की शुरुआत अक्सर हेलो गाइस से होती है, फिर सब गाइस को बिन्नू राम-राम भी करती है. बिन्नू के साथ- साथ पहाड़गांव के लोग भी वीडियो में कुछ -कुछ बोलते हुए नज़र आते हैं. बिन्नू जैसे क्रिएटर हमें ये दिखाते हैं कि मशहूर होने के लिए या अपनी कहानी बताने के लिए आपको किसी फैंसी सेटअप की जरूरत नहीं है. आप जैसे हैं, वैसे रहकर और दिखाकर भी सफल हो सकते हैं.

और वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/reel/C1j9CrpsyEv/?igsh=MWlobHZiYjlrZGd1Zg==

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!