IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कैंप पहुंचे सचिन तेंदुलकर, कप्तान को दिए टिप्स | mumbai indians vs chennai super kings mi vs csk sachin tendulkar visits mumbai indians camp

आईपीएल का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे। मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के कैंप का विजिट किया।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Mumbai
Indians
vs
Chennai
Super
Kings:
मुंबई
इंडियंस
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
बीच
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
मुकाबले
में
अब
सिर्फ
एक
दिन
का
समय
बाकी
है,
फैंस
भी
इस
हाई-वोल्टेज
मुकाबले
को
लेकर
काफी
उत्साहित
हैं।
आईपीएल
2023
का
12वां
मैच
मुंबई
और
चेन्नई
के
बीच
8
अप्रैल
को
वानखेड़े
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
इस
मुकाबले
में
कप्तान
रोहित
शर्मा
और
एमएस
धोनी
आमने-सामने
होंगे।
इस
बीच
मास्टर
ब्लास्टर
सचिन
तेंदुलकर
ने
शनिवार
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
अहम
मुकाबले
से
पहले
मुंबई
इंडियंस
के
कैंप
का
विजिट
किया।
सचिन
तेंदुलकर
ने
कप्तान
रोहित
शर्मा
से
की
बातचीत
पांच
बार
की
चैंपियन
मुंबई
इंडियंस
द्वारा
अपने
YouTube
चैनल
पर
जारी
किए
गए
वीडियो
में
तेंदुलकर
को
कप्तान
रोहित
शर्मा,
बल्लेबाजी
कोच
कीरोन
पोलार्ड
और
मुख्य
कोच
मार्क
बाउचर
के
साथ
गहरी
बातचीत
करते
देखा
जा
सकता
है।
इसके
अलावा
उन्हें
सूर्यकुमार
यादव
के
साथ
भी
मुलाकात
करते
और
नेट्स
में
युवा
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाज
कैमरून
ग्रीन
को
बैटिंग
टिप्स
देते
हुए
भी
देखा
जा
सकता
है।
इस
दौरान
अर्जुन
तेंदुलकर,
कैमरन
ग्रीन,
अरशद
खान
और
बाकी
के
खिलाड़ियों
को
भी
नेट
सेशन
के
दौरान
ड्रिल
में
भाग
लेते
देखा
जा
सकता
है।
Sachin
खुश,
तर
आम्ही
पण
खुश
🥰💙#OneFamily
#MumbaiMeriJaan
#MumbaiIndians
#IPL2023
#TATAIPL
@sachin_rt
pic.twitter.com/SnvAPlQ4UD—
Mumbai
Indians
(@mipaltan)
April
7,
2023
मुंबई
इंडियंस
को
नहीं
मिली
अच्छी
शुरुआत
मुंबई
इंडियंस
अपने
पहले
मैच
में
अच्छी
शुरुआत
नहीं
कर
पाई
थी।
टीम
को
पिछले
रविवार
को
शुरुआती
मैच
में
आरसीबी
से
आठ
विकेट
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेले
गए
मैच
में
मुंबई
इंडियंस
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
पर
171
रन
बनाए,
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरे
आरसीबी
के
सलामी
बल्लेबाजों,
फाफ
डु
प्लेसिस
(73)
और
विराट
कोहली
(82)
ने
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
करते
हुए
मुकाबले
में
16.2
ओवर
में
ही
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
साल
2020
में
पांचवां
आईपीएल
खिताब
जीतने
वाली
मुंबई
पिछले
कुछ
सीजन
से
प्लेऑफ
में
नहीं
पहुंच
पाई
है।
ऐसे
में
अगला
मुकाबला
जीतना
टीम
के
लिए
काफी
जरूरी
हो
जाता
है।
English summary
mumbai indians vs chennai super kings mi vs csk sachin tendulkar visits mumbai indians camp