मध्यप्रदेश
Protest against new hit and run rules | हिट एंड रन के नए नियम के विरोध में विरोध प्रदर्शन

बिछड़ौद39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिछड़ौद | नगर में हिट एंड रन कानून के नए नियम के विरोध में दूसरे दिन भी ड्राइवर्स की हड़ताल रही, जिसके चलते बस व अन्य बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहा। वहीं नगर के साथ ही क्षेत्र के ड्राइवर्स ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करते हुए हिट एंड रन कानून के नए नियम के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके साथ ही इस कानून को वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर रईस खान, शेर मोहम्मद, सद्दाम मंसूरी, छोटू मंसूरी, मनोज प्रजापत, रामेश्वर चौधरी, अनीस अली, राजेश पाटीदार, विष्णु प्रजापत, अर्जुन मालवीय के साथ बड़ी संख्या में ड्राइवर मौजूद रहे।
Source link