New collector reached the pumps in Narmadapuram | नर्मदापुरम में पंपों पर पहुंची नवागत कलेक्टर: पेट्रोल-डीजल के स्टॉक को देखा, कालाबाजारी, ओवरचार्ज पर रख रहे नजर

नर्मदापुरम35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिट एंड रन कानून को लेकर चल रहे विरोध के चलते नर्मदापुरम में पेट्रोल और डीजल की मारामारी जारी हो गई है। पंपों पर पेट्रोल के लिए वाहन चालकों की भीड़ उमड़ रही है। स्थितियों को देखते हुए नवागत कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने मंगलवार शाम को नर्मदापुरम शहर के पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों का निरीक्षण किया। पंपों पर पेट्रोल-डीजल के स्टॉक की स्थिति को देखा। उन्होंने ऑटोमेशन मशीन चेक कर पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता एवं सप्लाई की स्थिति देखी। सबसे पहले कलेक्टर व एसपी पुलिस वेलफेयर पंप पहुंचे। पंप स्टॉफ ने बताया कि दोपहर में टैंकर आने के बाद ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल ग्राहकों दे रहे है। जिसके बाद फौजदार पेट्रोल पंप, यूसुफ एंड संस पेट्रोल पंप भी कलेक्टर-एसपी निरीक्षण करने पहुंचे।

पेट्रोल-डीजल के स्टॉक की जानकारी ली। पेट्रोल पंप संचालकों
Source link