ट्रेन का सफर भी खतरनाक! गोवा जा रही लड़की से अश्लील हरकत, ऐसे पकड़ाया आरोपी

पणजी. अपनी सहेलियों के साथ केरल से गोवा जा रही 22 साल की एक युवती के साथ कथित तौर पर एक अनजान आदमी ने अश्लील हरकत की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब युवती ट्रेन में सो रही थी और आरोपी उसके पास पहुंच गया था. आरोपी की हरकत के कारण उसकी नींद खुली और वह घबरा गई; तभी उसकी सहेलियों ने भी शोर किया. तब ट्रेन गोकर्ण स्टेशन के पास थी. पीड़िता ने तुरंत रेलवे इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर दिया. इसके बाद सक्रिय हुई रेलवे पुलिस ने युवती की शिकायत पर 47 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर सुनील गुडलर के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय चव्हाण महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसने यह हरकत उस समय की जब ट्रेन कर्नाटक के गोकर्ण स्टेशन के पास पहुंची थी. मंगलवार सुबह की इस घटना के समय लड़की गहरी नींद में सो रही थी.
.
Tags: Goa, Indian Railways, RPF
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 21:27 IST
Source link