अजब गजब

तीन फसलों की खेती कर बिहार के किसान ने बदली जिंदगी, 18 लाख करता है कमाई, मिल चुका है ये अवार्ड

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार की पहचान कृषि प्रधान राज्य के तौर पर होती है. इस राज्य में अब आधुनिक तरीके से किसान खेती कर सालोभर मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको भोजपुर के एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अन्य किसानों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं. ये किसान पारंपरिक तरीके से ही खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. यह किस कोई और नहीं बल्कि भोजपुर जिला के हीरो स्थित देव चंद गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान भीमराज राय हैं. जो 40 एकड़ में धान और गेहूं की खेती कर सालाना 18 लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं. इन्हें दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा जिला मिलेनियर फार्मर ऑफ़ इंडिया अवार्ड प्रदान किया गया है.

भीम राज राय खरीफ के सीजन में सिर्फ सुगंधित धान की और रबी के सीजन में गेंहू और सरसों की खेती करते हैं. इसके अलावे एक एकड़ में देशी और विदेशी मछली का भी पालन करते है. सिर्फ 2-3 फसलों की खेती से हीं भीम राज राय साल का लगभग 18 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं.भीम राज राय स्नातक तक पढ़ाई भी है और आधुनिक तरीके से खेती करते है.

2 एकड़ में करते है सरसों की खेती
भीम राज राय ने बताया कि जो किसान कहते हैं कि खेती में घाटा है वो किसान या तो मेहनत करना नहीं जानते या खेती करना उन्हें अच्छे से नहीं आता है. उन्होंने बताया कि20 एकड़ में धान और 18 एकड़ में गेंहू की खेती करते हैं. इसके अलावे 2 एकड़ में सरसों की खेती करते है. गेंहू की खेती कर बीज के रूप में गेंहू को जिला कृषि विभाग को बेच देते है. गेंहू को बीज के रूप में कृषि विभाग को देने से सरकारी दर से 10 प्रतिशत ज्यादा कीमत मिलता है.

मिल चुका है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड
भीम राज राय ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली के सहयोग से दिल्ली के पूसा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पूरे देश से किसान एकत्रित हुए थे. इस कार्यक्रम में भोजपुर से सिर्फ मैने हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि किसान भूषण अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी के हाथों मिलेनियर फार्मर आफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं भीम राज राय की गिनती भोजपुर जिला के प्रमुख प्रगतिशील किसानों में होती है. क़ृषि व मत्स्य पालन के क्षेत्र में श्री राय ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

कृषि में के क्षेत्र में भीमराज राय का है बड़ा नाम
आधुनिक तरीके से खेती के मामले में भीम राज राय पूरे जिले में चर्चित रहे हैं. खासकर धान व गेहूं की विकसित प्रजाति के बीज का उपयोग कर अच्छी पैदावार प्राप्त करने के हुनर के कारण इनको कृषि विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है. राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिलने से उत्साहित किसान भीमराज राय ने बताया कि उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र आरा के कृषि वैज्ञानिकों का विशेष सहयोग मिलता रहा है. जिससे कृषि क्षेत्र में लगातार नये कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे हैं. भीम राज राय अपने स्तर से अन्य किसानों को भी आधुनिक तरीके से खेती के लिए प्रेरित करते हैं.

Tags: Bhojpur news, Local18, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!