देश/विदेश

…थोड़ी सी देर और हो जाती तो जयपुर में हो जाता भोपाल जैसा गैस कांड, जानिए क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

जयपुर में क्रेक हुई एलपीजी गैस पाइप लाइन
धमाके की आवाज के साथ इलाके में फैल गई अजीब गंध

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना इलाके के सिंघानिया सर्किल पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया. यहां बीसलपुर पेयजल परियोजना की पाइप लाइन डाल रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने एलपीजी गैस की लाइन को डैमेज कर फोड़ डाला. गैस लीकेज होते ही मौके पर धमाके जैसी आवाजें सुनाई दी. आवाजें सुनकर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस, दमकल और सिविल डिफेंस को घटना की सूचना दी.

गैस लाइन के लीक होने के बाद इलाके में मौके पर मौजूद लोगों के आंखों में जलन होने लगी. वहीं सांस लेने में दिक्कत और एलर्जी जैसी शिकायतें भी सामने आईं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और बेरिकेडिंग कर घटनास्थल से 100 मीटर पहले रोक दिया. घटना को लेकर सिविल डिफेंस की टीम ने गैस कंपनी टोरेंट पर मामले में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है.

सिविल डिफेंस की ओर से जिला कलेक्टर को अनुशंसा कर इस मामले में कंपनी पर कार्रवाई की मांग की गई है. घटना को लेकर कई देर तक लोगो में दहशत देखने को मिली. घटना के रेस्क्यू के दौरान लोगों में इस बात की उत्सुकता देखने को मिली की आखिरकर हादसा कैसे हुआ. गनीमत यह रही कि घटना की सूचना पर दस मिनट में रेस्क्यू के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाल लिया.

एजेंसियों में नहीं दिख रहा है आपसी समन्वय
दरअसल जयपुर शहर में पानी बिजली की लाइनें आई दिन टूट जाती है. इसका बड़ा कारण यह सामने आया है कि संबंधित एजेंसियां बिना आपसी कॉर्डिनेशन के सड़क तोड़ने का काम शुरू कर देती है. इसके चलते कभी बिजली तो कभी पानी की लाइन टूट जाती है. इससे आम जनता परेशान उठानी पड़ती है. लेकिन इस बार तो एलपीजी गैस की लाइन ही क्रेक कर दी गई.

Tags: Big accident, Gas leak, Jaipur news, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!