मध्यप्रदेश

North Winds Increased The Chill In The State – Amar Ujala Hindi News Live


उत्तर की हवाओं ने बढ़ाई प्रदेश में ठिठुरन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए साल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए। इसके साथ ही मंगलवार सुबह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते वाहन चलाने में लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी।

भोपाल में सुबह 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। दिन में बादल छाए रहे और लोगों को सूरज का दीदार नहीं हुआ। कोहरे के चलते कई स्थानों पर वाहन दुर्घटनाओं का शिकार भी हो गए। कुहासे का असर ट्रैन, बस और हवाई जहाज की टाइमिंग पर भी दिखाई दिया। इसके कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। 

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दो से चार जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक दिन बाद रीवा और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा दो से चार जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और मध्यम वर्षा की भी संभावना है। वहीं छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़ में शीतल दिन बना रहेगा और अभी 2 से 3 दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा।

ग्वालियर में सबसे ठंडा दिन 

ग्वालियर में दिन का अधिकतम पारा लुढ़क कर 13.4 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया। यहां दिन सबसे ठंडा रहा। जबकि रात ग्वालियर के साथ साथ खजुराहो में भी सबसे ठंडी रही। यहां रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। इसके साथ ही दतिया, टीकमगढ़, नौगांव, खजुराहो और शिवपुरी में भी दिन कोल्ड डे रहा। दतिया में भी दिन का अधिकतम पारा 13.7 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। इधर, खंडवा, खरगौन और रतलाम में दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

री-शेड्यूल की गई अप वंदे भारत एक्सप्रेस

हजरत निजामउद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस के रानी कमलापति स्टेशन पर देरी से पहुंचने की वजह से आज गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने तय समय 5 बजकर 40 मिनट से 8 घंटे 30 मिनट री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति स्टेशन से 2 बजकर 10 मिनट पर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!