City immersed in New Year celebrations | नए साल के जश्न में डूबा शहर: ‘DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ ‘ब्लू है पानी-पानी’ पर जमकर थिरके युवा

ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीवाजी क्लब में धूम बैंड की धुन पर डीजे पर झूमती युवतियां।
रविवार 31 दिसंबर रात पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा था। हर तरफ DJ साउंड पर थिरकते युवा और रीमिक्स सॉन्ग की धूम दिख रही थी। पब, क्लब, होटल व रिसोर्ट में थीम बेस्ड पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थीं। कही “DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे, तो कही ब्लू है पानी-पानी’ की धुन पर युवा कपल्स थिरकते नजर आए। सर्द रात में DJ साउंड से निकली धुन मानों शहर वासियों में जोश और गर्मी भर रहे थे। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर के शोर से पूरा शहर गूंज उठा। इसके बाद NEW YEAR 2024 का वेलकम आकाश में रंगबिरंगी आतिशबाजी से किया गया। शहर के कुछ प्रमुख होटल में अलग-अलग थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया गया है।

डीजे साउंड पर थिरकते युवा
रविवार की देर रात तक शहर के लोग नाचते-गाते नए साल के जश्न
Source link