देश/विदेश

शताब्‍दी से कितनी महंगी है दिल्‍ली-अमृतसर वंदेभारत, कब से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, कहां-कहां पर रुकेगी यह ट्रेन

Delhi-Amritsar Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्‍ली-अमृतसर वंदेभारत ने अपनी सेरेमोनियल जर्नी पूरी कर ली है. अब दिल्‍ली से अमृतसर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इंतजार है कि वह देश की सबसे आरामदायक और हाईटेक वंदेभारत ट्रेन से सफर कब कर पाएंगे? दिल्‍ली-अमृतसर वंदेभारत ट्रेन का किराया कितना होगा? क्‍या वंदेभारत ट्रेन का किराया उनकी पहुंच के भीतर होगा? क्‍या वंदेभारत ट्रेन का किराया शताब्‍दी के बराबर होगा या फिर उससे कितना महंगा होगा?

यदि आपके जहन में भी यह सवाल चल रहे हैं तो यहां आपके हर सवाल का जवाब है. आपके लिए यह खुशी की बात है कि सरकार ने आपके हर सवाल के जवाब को ध्‍यान में रखकर इस रूट पर ट्रेन के ठहराव के साथ उसका किराया तय किया है. भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्‍ली से अमृतसर के बीच वंदेभारत ट्रेन का परिचालन 6 जनवरी 2024 यानी इसी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. यह ट्रेन दिल्‍ली से अमृतसर के बीच कुल पांच स्‍टेशनों पर रुकेगी. इन रेलवे स्‍टेशनों में अंबाला कैंट, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, ब्‍यास रेलवे स्‍टेशन के नाम शामिल हैं.

कितना होगा दिल्‍ली से अमृतसर के बीच किराया
भारतीय रेलवे ने दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के किराए की भी घोषणा कर दी है. दिल्‍ली से लुधियाना के बीच चेयर कार का सामान्‍य किराया महज 1280 रुपए है. चूंकि ट्रेन में डायनमिक फेयर लागू है लिहाजा, जैसे-जैसे ट्रेन की सीटें भरती जाएंगी, वैसे-वैसे किराया महंगा होता जाएगा. वहीं, दिल्‍ली से अंबाला कैंट का किराया 670 रुपए, दिल्‍ली से लुधियाना का किराया 865 रुपए, दिल्‍ली से फगवाड़ा का किराया 905 रुपए, दिल्‍ली से जालंधर का किराया 940 रुपए और दिल्‍ली से ब्‍यास रेलवे स्‍टेशन का किराया 1225 रुपए निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र को New Year Gift मेंं मिली Vande Bharat Express , 7 घंटे में तय होगा जालना से मुंबई का सफर, जानिए टाइम टेबल

शताब्‍दी से कितना महंगा है वंदेभारत ट्रेन का किराया
आपको यह जानकार यह खुशी होगी कि दिल्‍ली-अमृतसर वंदेभारत और शताब्‍दी ट्रेन के किराये में बहुत अधिक अंतर नहीं हैं. जहां वंदेभारत का सामान्‍य किराया 1280 रुपए है, वहीं शताब्‍दी ट्रेन का सामान्‍य किराया 995 रुपए हैं. यानी दोनों ट्रेनों के बीच महज 285 रुपए का अंतर है. कई बार डायनेमिक फेयर लागू होने के बाद दोनों ट्रेनों का किराया एक समान हो जाता है.    

Tags: Indian railway, Indian Railways, Vande bharat, Vande bharat train


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!