देश/विदेश

VIDEO: साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से दिखा ऐसा नजारा

Year End 2023: साल 2023 अपने अंतिम चरण में है. कुछ ही घंटों में पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा होगा, लेकिन जाते हुए साल के अंतिम सूर्यास्त को देखना काफी भावुक पल हो सकता है. ऐसा नहीं है कि नए साल 2024 सें कुछ बदल जाएगा, सूर्योदय और सूर्यास्त ऐसे ही होंगे जैसा कि 2023 के आखिरी साल के. कुछ भी हो, पर साल के अंतिम पल में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखना काफी रोमाचंक हो सकता है. देश के कई विभिन्न हिस्सों से भी साल के आखिरी सूर्यास्त के पल रिकॉर्ड किए गए.

लाल चौक को श्रीनगर की शान कहा जाता है. कई मामलों में यह ऐतिहासिक हो जाता है. चाहे अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद साल 1948 में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा तिरंगा झंडा फहराना हो या फिर साल 1993 का भीषण अग्निकांड हो. इस अग्निकांड में 125 कश्मीरी लोगों की मौत हो गई थी.

मुंबई के होटल ताज पैलेस से आखिरी सूर्यास्त का नजारा-



साल के आखिर में देश के विभिन्न हिस्सों से भी सूर्यास्त की तस्वीरों शेयर की जा रहीं हैं. मुबंई के होटल ताज महल पैलेस से साल 2023 का अंतिम सूर्यास्त मानों जैसे कि आकाश में लालिमा ही बिखेर दी हो. आखिरी सूर्यास्त साल की विदाई में हमें खूबसूरत मुस्कान और शानदार अनुभवों का साथ भरपूर ताजगी भरा एहसास देकर जा रहा है.

चेन्नई से साल 2023 को अलविदा.

जयपुर का 2023 का आखिरी सूर्यास्त..

देश के विभिन्न हिस्सों से साल के अखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें आ रहीं हैं.

Tags: Srinagar, Year Ender




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!