VIDEO: साल 2023 का आखिरी सूर्यास्त, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से दिखा ऐसा नजारा

Year End 2023: साल 2023 अपने अंतिम चरण में है. कुछ ही घंटों में पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा होगा, लेकिन जाते हुए साल के अंतिम सूर्यास्त को देखना काफी भावुक पल हो सकता है. ऐसा नहीं है कि नए साल 2024 सें कुछ बदल जाएगा, सूर्योदय और सूर्यास्त ऐसे ही होंगे जैसा कि 2023 के आखिरी साल के. कुछ भी हो, पर साल के अंतिम पल में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखना काफी रोमाचंक हो सकता है. देश के कई विभिन्न हिस्सों से भी साल के आखिरी सूर्यास्त के पल रिकॉर्ड किए गए.
लाल चौक को श्रीनगर की शान कहा जाता है. कई मामलों में यह ऐतिहासिक हो जाता है. चाहे अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद साल 1948 में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा तिरंगा झंडा फहराना हो या फिर साल 1993 का भीषण अग्निकांड हो. इस अग्निकांड में 125 कश्मीरी लोगों की मौत हो गई थी.
#WATCH Last sunset of 2023; visuals from Lal Chowk in Srinagar, J&K. pic.twitter.com/2q2m8uEJL5
— ANI (@ANI) December 31, 2023
मुंबई के होटल ताज पैलेस से आखिरी सूर्यास्त का नजारा-
As the last sunset of 2023 paints the sky with its warm glow, here’s bidding farewell to the year that was – as we unfold a new saga of Tajness brimming with joyous smiles and splendid experiences.
Photographed by: @ompsyram#TajMahalPalace pic.twitter.com/Padg76A8Do
— The Taj Mahal Palace (@TajMahalMumbai) December 31, 2023
साल के आखिर में देश के विभिन्न हिस्सों से भी सूर्यास्त की तस्वीरों शेयर की जा रहीं हैं. मुबंई के होटल ताज महल पैलेस से साल 2023 का अंतिम सूर्यास्त मानों जैसे कि आकाश में लालिमा ही बिखेर दी हो. आखिरी सूर्यास्त साल की विदाई में हमें खूबसूरत मुस्कान और शानदार अनुभवों का साथ भरपूर ताजगी भरा एहसास देकर जा रहा है.
चेन्नई से साल 2023 को अलविदा.
Bye 2023 last sunset #Chennai pic.twitter.com/Q8FsFzfldw
— Chennai Weather-Raja Ramasamy (@chennaiweather) December 31, 2023
जयपुर का 2023 का आखिरी सूर्यास्त..
Last sunset of year 2023 ….. #jaipur @AHindinews @ANI #rajasthan #HappyNewYear2024 pic.twitter.com/xf1DMKwSWQ
— Priya Bansal (@bansalpriya1) December 31, 2023
देश के विभिन्न हिस्सों से साल के अखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें आ रहीं हैं.
.
Tags: Srinagar, Year Ender
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 18:43 IST