Seoni police launched awareness campaign | साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों व उनसे बचने के बारे विद्यार्थियों को दी जानकारी

सिवनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी थाना कोतवाली ने शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय मे साइबर सिक्योरिटी, लैंगिक अपराध और बच्चों के विरूद्ध हिंसा पर विशेष वृहद विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साइबर से संबंधी होने वाले अपराधों व उनसे सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी व साइबर सेल प्रभारी देवेन्द्र जायसवाल की ओर से फेस बुक, वॉट्सऐप, इंस्ट्राग्राम व अन्य मोबाइल पर संचालित किए जाने वाले ऐप व उन पर प्रसारित किए जाने वाले फेक विज्ञापन वीडियो व ऑडियो के संबंध में सर्तकता बरतने और उसके दुष्प्रभावों की जानकारी उत्कृष्ठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी गई।
विद्यार्थियों को अपने साथी परिवार व अपने रिश्तेदारों को भी इस संबंध मे जागरूक करने की समझाईश दी गई। कोतवाली पुलिस ने छात्राओं से कहा कि यदि उन्हें किसी मनचले की ओर से यदि परेशान किया जाता है, तो इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दें।

Source link