मध्यप्रदेश
The night temperature crossed 17 degrees in the last month of December. | दिसम्बर में आखिरी में रात का पारा 17डिग्री के पार: दिन का भी 29 डिग्री के करीब; नए साल के शुरुआती दो दिनों में बूंदाबादी के आसार

इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में दिसम्बर माह बिना असरदार ठण्ड वाला ही रहा। माह के आखिरी दिनों में भी शुरुआत जैसी स्थिति है। पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 29 डिग्री के करीब तो रात का पारा 17 डिग्री से ज्यादा रहा। इससे ठण्ड का अहसास ही नहीं था। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों में इंदौर संभाग में बादलों के छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।
शुक्रवार को दिन का तापमान 27.7 (+1) डिग्री तथा रात का
Source link