मध्यप्रदेश
Fight between TC and passenger at the station | स्टेशन पर टीसी और यात्री के बीच हुई मारपीट: दोनो ने जमकर की एक दूसरे के साथ लड़ाई, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

जबलपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेल यात्री और टीसी के बीच किसी बात को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि दोनों के बीच जमकर तू-तू-मै-मै हुई। कुछ ही देर में इस तरह दोनों के बीच झगड़ा हुआ कि टीसी ने यात्री पर हाथ उठा दिया,जवाबमें यात्री ने भी टीसी पर हमला बोल दिया। य़ात्री का हाथ पड़ते ही टीसी जमीन पर जा गिरा। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने यात्री को पकड़ा और जमकर उसके साथ मारपीट की, इसके बाद टीसी के साथी भी वहां पहुंच गए और यात्री की धुनाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल भी हो रहा है, हालांकि जीआरपी पुलिस का कहना है कि इस विषय में अभी तक किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है।

यात्री के साथ मारपीट करते हुए वहां पर मौजूद लोग।
सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल
Source link