Cover released in 150 years old Ramdwara of Indore | भारतीय डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण, स्वामी रामदयाल महाराज को किया भेंट

मुकेश कचोलिया.इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के 150 साल पुराने छत्रीबाग रामद्वारा पर एक आवरण का विमोचन हुआ। इस विशेष आवरण को भारतीय डाक विभाग के फिलेटेलिक ब्यूरो की तरफ से प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय, दिनेश डोंगरे, प्रवर अधीक्षक डाकघर, श्रीनिवास जोशी वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं रमेश कोठारी डाक टिकट संग्रहकर्ता ने डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश भागचंदानी,राजेन्द्र अग्रवाल,रविन्द्र व्यास,कपिल नीमा, गोपाल माहेश्वरी,प्रदीप धनोतिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के 15वें वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी रामदयाल महाराज को भेंट किया।डाक विभाग की तरफ से प्रवीण श्रीवास्तव ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामद्वारा एक संस्था नहीं अपितु एक विचार है इसे आत्मसात किया जाना चाहिए। छत्रीबाग रामद्वारा से जुड़े उमेश कुमार नीमा एवं ट्रस्ट संचालक हेमंत काकाणी ने बताया यह मान्यता है कि लगभग 150 वर्ष पूर्व मोनी बाबा जिनका नाम स्योरामदास था वे भ्रमण करते हुए इंदौर आए। शहरवासी उन्हें छत्रीबाग रामद्वारे ले आए और रहने एवं साधना के लिए एक कुटिया बना दी, जिसमें वह मौन साधना करने लगे।

रामद्वारा में लगी भक्तों की भीड़।
वह कुटिया आज भी इस प्रांगण में दर्शनार्थ रखी हुई है। यहां प्रतिदिन परंपरागत वाणी ग्रंथ का पाठ, प्रतिवर्ष चातुर्मास में संतों के प्रवचन, वर्ष में दो बार नव पारायण का सामूहिक पाठ जैसे धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। वर्तमान में रामद्वारा के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर व प्रखर प्रवक्ता आचार्य रामदयाल महाराज वर्ष 2023 में इंदौर में चातुर्मास कर भक्तों को प्रवचन का लाभ दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन पूजा पाठक ने किया एवं आभार मुकेश कचोलिया ने माना।
Source link