देश/विदेश
ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ CBI ने किया केस दर्ज, कानून तोड़कर चंदा लेने के सबूत मिले

नई दिल्ली. गैर सरकारी संगठन ऑक्सफैम इंडिया (OXFAM India) और उसके आधिकारिक पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दर्ज हुई. इसमें कहा गया है कि साल 2019-20 में 12.71 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन में FCRA का उलंघन किया गया था. वहीं, साल 2013-16 के बीच 1.5 करोड़ रुपये के विदेशी लेन-देन में भी अनियमितता बरती गई थी. ऑक्सफैम इंडिया लगातार भारत सरकार पर FCRA कानून में बदलाव के लिए विदेशी सरकारों और संगठनों के जरिये दवाब डाल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 22:11 IST
Source link