खास खबरडेली न्यूज़राजनीति
जतारा विधानसभा: किरण अहिरवार के तूफानी दौरे से भाजपा में मचा हडकंप

जतारा। जतारा विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस पार्टी ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारकर भाजपा के प्रत्याशी हरिशंकर खटीक की नींद उड़ा दी है। किरण अहिरवार के तूफानी दौरे से पूरे क्षेत्र में इस समय माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिखाई देने लगा है। बम्हौरीकला से लेकर अन्य गांव में किरण अहिरवार को भारी समर्थन मिल रहा है। पढ़ी लिखी एवं सरल स्वभाव की महिला होने के कारण जतारा विधानसभा में मुख्य मुकाबला किरण अहिरवार और हरिशंकर के बीच होना तय है। किरण अहिरवार को क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिसे चलते भाजपा में हडकंप मचा हुआ है।