मध्यप्रदेश
Got tested due to mild fever and cold | हल्का बुखार, जुकाम होने के कारण कराई थी जांच: ग्वालियर में 236 दिन के बाद फिर मिला कोरोना मरीज, बागेश्वर धाम से लौटा था

ग्वालियर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में 236 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना की वापसी हुई। आखिरी मरीज 7 मई को मिला था और 13 मई 2023 को ग्वालियर कोरोना फ्री हो गया था। सिरोल रोड स्थित ब्लू लोटस निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति 23 दिसंबर काे छतरपुर बागेश्वर धाम गए थे। 25 दिसंबर को लौटने पर उन्हें बुखार के साथ सर्दी, जुकाम हुआ। उन्होंने शुक्रवार को जीआरएमसी के वायरोलॉजीकल लैब कोराना जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव और 3 लोगों की निगेटिव आई।
ग्वालियर में 236 दिन बाद कोरोना मरीज मिला, बागेश्वर धाम से
Source link