मध्यप्रदेश
Irregularities found in transport by transporter, sacks of paddy found in fields and bushes | उपार्जित धान की अफरातफरी: परिवहनकर्ता के परिवहन में मिली अनियमितता, खेतों और झाड़ियों में मिले धान के बोरे

बालाघाट4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में धान उपार्जन संबंधी सूचना के आधार पर जांच कर धान चोरी का खुलासा हुआ है। खाद्य निरीक्षक सुनील किरार ने बताया कि बुधवार देर शाम को धान परिवहन में चोरी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीएम वारासिवनी कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और मंडी अमले ने मौका स्थल पर पहुंचकर जांच की।
जांच में पाया गया कि विपणन संघ बालाघाट से अनुबंधित
Source link