किन्नरों में विवाद:गुरू रेखाबाई ने चेले पर लगाए आरोप, कहा- पूर्वजों के जेवर ले गई, मकान भी करवा लिया अपने नाम – Controversy Among Eunuchs: Rekha Bai Accused Kumkum, Said- Took The Jewelry Of The Ancestors

अपने साथियों के साथ थाने पहुंची किन्नर रेखाबाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन जिले के खाचरौद नगर की पुरानी किन्नर रेखाबाई गुरु रहमतबाई (उम्र 60 वर्ष) शुक्रवार शाम को अचानक अपने 20 से ज्यादा किन्नरों के साथ थाना खाचरौद पहुंची और चेले कुमकुम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक आवेदन देकर पूरे मामले की वैधानिक जांच करने की बात कही है।
खाचरौद शहर की बुजुर्ग किन्नर रेखाबाई ने आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी को बताया कि वह और कुमकुम किन्नर 10 वर्ष से साथ रह रही थी। जिसने रेखाबाई को बिना बताये उनके मकान की रजिस्ट्री खुद के नाम पर करवा ली। जिसकी जानकारी मैंने मेरे साथियों एवं मेरे चेले आशुबाई को भी दी थी। अभी कुछ दिनों पहले हमारे साथी एवं मेरी चेली आशुबाई मेरे खाचरौद स्थित घर पर आयी थी, तो मैंने उसे घर में रहने के लिये अनुमति दे दी थी, इसी बात पर कुमकुमबाई ने मुझसे विवाद किया था।
पूर्वजों का सोना-चांदी लेकर भाग गई कुमकुम
वृद्ध किन्नर रेखाबाई ने चेले कुमकुम बाई पर खाचरौद स्थित मकान से पूर्वजों का सोना-चांदी के जेवर तथा रुपये लेकर खाचरौद से फरार होने का आरोप लगाया है। रेखाबाई ने बताया की कुमकुम हम लोगों के समाज में जगह-जगह फोन कर इस बात का आरोप लगा रही है कि हम लोगों ने उसके साथ मारपीट की है।
हमला करने की दी जा रही धमकी
बुजुर्ग किन्नर रेखा बाई ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंदौर से पायल बाई, सपना बाई एवं मंदसौर से अनिता बाई उर्फ राहुल, दलौदा से हसीना बाई उर्फ ताईद उज्जैन से कसीस बाई कालुखेड़ा से दिपिका बाई, पिपलोदा से बिंदिया बाई, प्रताप गढ़ से जुलीबाई, निलोफर बाई कपासन आदि द्वारा हम लोगों को फोन पर बोला जा रहा है कि तुम लोगों ने कुमकुम के साथ मारपीट की है, अभी हम लोग आकर खाचरौद में तुम लोगों पर हमला करेंगे। इस हेतु मैं तथा मेरी चेला आशुबाई व पिंकीबाई काजलबाई, संतोषबाई, मुस्कानबाई, लक्ष्मीबाई, प्रियाबाई, जोधाबाई, सुनिताबाई . पायलबाई, रीना, रोशनी, भारती, कोमल, वासु रेशमा मौना कोयल, मीनाबाई के साथ आकर थाने पर सूचना दी है। वैसे इस मामले की खाचरौद पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
आशु किन्नर को सौंपी गद्दी
बुजुर्ग किन्नर रेखाबाई ने अपनी गादी आशु किन्नर को सौंपने की बात भी मीडिया से कही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि खाचरौद क्षेत्र में कुमकुम किन्नर बधाई लेने आए तो उसे बधाई नहीं दी जाए।
Source link