स्पोर्ट्स/फिल्मी

DC vs PBKS: प्रभसिमरन ने शतक के बाद हाथ जोड़ क्यों मनाया जश्न? जानें उन्होंने क्या कारण बताया | IPL 2023 DC vs PBKS Prabhsimran singh reveals the reason for his folded hands celebration

प्रभसिमरन सिंह ने अपने जश्न मनाने के तरीके को लेकर बयान दिया है। उन्होंने इसका कारण भी बता दिया है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Prabhsimran singh


DC
vs
PBKS,
Prabhsimran
Singh:

दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
के
बल्लेबाज
प्रभसिमरन
का
बल्ला
जमकर
चल
गया।
वह
आईपीएल
में
अपना
पहला
शतक
जमाने
में
सफल
रहे।
अन्य
बल्लेबाज
फ्लॉप
साबित
हो
गये।
एक
छोर
से
विकेट
गिरने
के
बावजूद
वह
क्रीज
पर
टिककर
रन
बनाते
रहे।

शतक
जड़ने
के
बाद
प्रभसिमरन
ने
हेलमेट
खोलने
के
बाद
आँखें
बंद
कर
हाथ
जोड़े।
ऐसा
लग
रहा
था
जैसे
वह
भगवान
से
प्रार्थना
कर
रहे
हों।
वह
एकदम
ध्यान
की
मुद्रा
में
चले
गए
थे।
अब
उन्होंने
ऐसा
क्यों
किया?
इसका
कारण
भी
सामने
आया
हा।
उन्होंने
खुद
कारण
भी
बता
दिया।

प्रभसिमरन
ने
कहा
कि
मैं
घरेलू
क्रिकेट
में
भी
इसी
तरह
जश्न
मनाता
हूं।
आगे
कहा
कि
मेरे
सेलेब्रेशन
का
मतलब
यह
था
कि
मैंने
मैनेजमेंट
को
धन्यवाद
कहा।
तेज
गेंदबाजों
को
खेलना
इस
विकेट
पर
आसान
था
और
गेंद
मेरे
स्लॉट
में

रही
थी।
हमने
170
के
स्कोर
का
सोचा
था
और
इसके
करीब
पहुंच
गए।

SRH vs LSG: 'कोहली-कोहली' के नारों से मैच रुका तो क्लासेन भड़के, सोशल मीडिया पर अंपायरों की लगी क्लासSRH
vs
LSG:
‘कोहली-कोहली’
के
नारों
से
मैच
रुका
तो
क्लासेन
भड़के,
सोशल
मीडिया
पर
अंपायरों
की
लगी
क्लास

प्रभसिमरन
ने
यह
भी
कहा
कि
मैंने
खराब
गेंदों
का
इंतजार
कर
शॉट
जड़ने
के
बारे
में
सोचा
था।
जब
मैंने
यह
सीजन
शुरू
किया
था,
तो
इसे
एक
अच्छा
सीजन
बनाना
चाहता
था।
यह
पिच
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
कठिन
थी
लेकिन
सेट
होने
के
बाद
बल्लेबाजी
आसान
थी।

गौरतलब
है
कि
दिल्ली
के
खिलाफ
टॉस
हारने
के
बाद
पंजाब
किंग्स
ने
बैटिंग
की
और
7
विकेट
पर
167
रनों
का
स्कोर
हासिल
किया।
पंजाब
के
लगभग
सभी
बल्लेबाज
फ्लॉप
हो
गए
लेकिन
प्रभसिमरन
टिक
गए।
उन्होंने
103
रनों
की
धमाकेदार
पारी
खेली।
आईपीएल
में
उनका
यह
पहला
शतक
था।

Recommended
Video

IPL
2023:
Heinrich
Klaasen
ने
उठाए
घटिया
अंपायरिंग
पर
सवाल,
फैन
पर
भी
कही
ये
बात
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 DC vs PBKS Prabhsimran singh reveals the reason for his folded hands celebration




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!