Liquor smuggling in SUV car | SUV कार में शराब की तस्करी: अन्नपूर्णा पुलिस ने पीछा कर पकड़ी,अवैध तरीक से ले जा रहे थे

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने SUV कार में शराब की तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को पीछा कर पकड़ा है। आरोपी लाखो रूपये की अवैध शराब लेकर जा रहे थे। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की जिसमें आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने कार को पकड़ लिया ओर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तह्त कारवाई की है। अन्नपूर्णा टीआई संजू कामले की टीम को सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर इलाके से चाणक्यपुरी के बीच एक SUV कार में शराब आ रही है। चाणक्यपुरी चौराहे पर कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार में सवार लड़को ने कार को गोपुर चौराहे की तरफ दौड़ा दी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपी अपनी कार लेकर एक बिजली के पोल में जा घुसे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार के अंदर से करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब जब्त हुई है। वही पुलिस ने SUV भी जब्त की कर दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Source link