मंगेतर के सामने होने वाली दुल्हन की लुट गई दुनिया, कुछ ही दिनों में होने वाली थी शादी, परिवारवाले सन्न – woman gang raped in front of fiance incident videographed marriage dream broken

भुवनेश्वर. ओडिशा से एक बार फिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवती से उनके मंगेतर के सामने गैंगरेप किया गया. मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो वह भी चौंक गई. स्टेट पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. शर्मसार करने वाली घटना के तहत तक जाने के लिए अभी भी छानबीन की जा रही है. बता दें कि कुछ सप्ताह पहले भुवनेश्वर में आर्मी अफसर और उनकी मंगेतर से भरतपुर थाने में मारपीट और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. अब एक बार फिर से पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठा है.
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के नयागढ़ जिले के जंगल क्षेत्र में एक 21 साल की युवती से गैगरेप किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन अज्ञात आरोपियों ने मंगेतर के सामने ही उनकी होने वाली दुल्हन से गैंगरेप किया. पुलिस ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गैंगरेप की घटना को 20 अक्टूबर 2024 को अंजाम दिया गया था, लेकिन मामला संज्ञान में अब आया है. पीड़िता ने इस बाबत फतेगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद इसका पता चला.
लड़की ने काटी ऐसी दांत, चीखती रह गई लेडी SI, मेजर बॉयफ्रेंड ने भी पीट दिए 4 सिपाही
राम मंदिर से मंगेतर के साथ आ रही थी युवती
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने होने वाले पति के साथ फतेगढ़ राम मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रही थीं. शाम के वक्त जब वह जंगल से गुजर रही थीं, तभी वहां तीन अज्ञात लोग आ धमके. खंडापाड़ा के SDPO बिमल कुमार बारीक ने बताया कि तीनों अज्ञात लोगों ने युवती और उनके मंगेतर को पिठाखाई फॉरेस्ट एरिया में घेर लिया. आरोप है कि तीनों युवक और युवती को जबरन जंगल के अंदरुनी हिस्से में ले गए. युवती के मंगेतर को चाकू के नोंक पर काबू कर लिया गया. इस दौरान युवती से गैंगरेप किया गया.
वीडियो बनाकर किया वायरल
SDPO बिमल कुमार बारीक ने आगे बताया कि आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद गैंगरेप का यह वीडियो देखते ही देखते वायर हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इस घटना में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है. युवती के साथ रेप की घटना के बारे में सुनकर परिवारवाले भी सन्न रह गए.
Tags: Crime News, Odisha news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 23:00 IST
Source link