अंडा खाने के लिए तरस रहा यह देश, भारत का है परम मित्र, मुसीबत में कईयों का कारोबार

मॉस्को. भारत का करीबी दोस्त रूस इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है. यहां कुछ क्षेत्रों में अंडो की भारी कमी हो रही है. लोग अंडे खरीदने के लिए दुकानों के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगा रहे हैं. यह समस्या युद्ध को लेकर रूस में लगाए गए प्रतिबंध के कारण हो रहा है. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, अंडे की कीमतें लगातार चार हफ्तों में 4% से अधिक की दर से बढ़ी हैं. साल की शुरूआत के बाद से रूस में अंडे 42% अधिक महंगे हो गए हैं.
उच्च मुद्रास्फीति और आर्थिक प्रतिबंधों के कारण अंडे की बढ़ती कीमतें रूसी अधिकारियों को चिंतित कर रही हैं. खासकर जब त्योहारी सीजन हो तो यह संकट दोगुना लगता है. क्रेमलिन ने महीनों से इस बात पर जोर दिया है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से रूस पर लगाए प्रतिबंधों से काफी नुकसान हुआ है.
गुपचुप तरीके से यूक्रेन संग युद्धविराम चाहते हैं पुतिन, फिर भी कैसे मुश्किल है रूस पर करना यकीन?
कारोबार को बड़ा झटका
अंडे की कमी से छोटे-मोटे कारोबार को बड़ा झटका लगा है. अंडे से बनाए जाने वाली डिश को भी लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. अंडे की कीमत बढ़ने से पुतिन की सत्ता भी खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि लोगों में अब आक्रोश है और मार्च 2024 में राष्ट्रपति चुनाव भी नजदीक आ रहा है. रूसी मीडिया द्वारा उद्धृत विशेषज्ञों के अनुसार, अंडे की कीमतों में पोल्ट्री फ़ीड और पशु चिकित्सा उत्पादों की लागत में वृद्धि के कारण है. यह पश्चिमी प्रतिबंधों का परिणाम है, जिसके कारण आयातित उत्पादों की कीमत में वृद्धि हुई है. रोसस्टैट के अनुसार, नवंबर 2023 में चिकन की कीमत पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 29.26% बढ़ गई.
.
Tags: Economic crisis, Egg Price, Russia, Shortage
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 16:02 IST
Source link