मध्यप्रदेश

Nyay Yatra Rahul Gandhi Minister Prahlad Patel Comment – Amar Ujala Hindi News Live


राहुल गांधी, प्रहलाद पटेल
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


जब साख खत्म हो जाती है तो कोई उपक्रम काम नहीं आता है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा Nyay Yatra पर कही। पटेल बुधवार देर रात निजी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि बात होती है भरोसे की। वह भरोसा पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में माना जा रहा है। पीएम मोदी के प्रयासों से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ गया है। 

क्या है न्याय यात्रा

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब देश में न्याय यात्रा निकालने वाले हैं। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। इस दौरान राहुल जनसंवाद पर फोकस करेंगे। 

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का यही हश्र होना था

इंदौर आए पटेल ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव से पहले ही मैं कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। जनता ने बता दिया कि वह प्रदेश में विकास चाहती है और इसलिए उसने भाजपा को बहुमत दिया। 

नर्मदा मां ने बहुत कुछ दिया अब हम भी कुछ करें

पटेल ने कहा कि मैंने नर्मदा परिक्रमा की है। नर्मदा मैया ने इस प्रदेश को संपन्न बनाने के लिए अमृत समान पानी दिया है। अब हमारी बारी है कि हम उसे कुछ लौटाएं। इस दिशा में काम करना चाहिए। इंदौर आने से पहले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात ओंकारेश्वर पहुंचे थे। परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन और शयन आरती में शामिल होने के बाद पटेल बुधवार को निरंजनी अखाड़े और सोनी धर्मशाला ब्रह्मपुरी में बाबाश्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन उपरांत प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया चर्चा में कहा कि नर्मदा के प्रत्येक भक्त को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर अंत में ओंकारेश्वर आना होता है, तब परिक्रमा पूरी होती है। मंत्री पटेल गुरुवार सुबह उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!