30 से अधिक केस दर्ज, घर भी जमींदोज कर चुका है प्रशासन, 5 हजार का इनामी था बदमाश | More than 30 cases have been registered, the house has also been demolished by the administration, the crook was rewarded with 5 thousand

- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- More Than 30 Cases Have Been Registered, The House Has Also Been Demolished By The Administration, The Crook Was Rewarded With 5 Thousand
सतना33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब तस्करी के एक कुख्यात आरोपी को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है। आरोपी के ऊपर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस के मुताबिक, कोलगवां थाना पुलिस ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब तस्कर विपिन जायसवाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 54 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है।
कोलगवां टीआई डीपी सिंह ने बताया कि विपिन जायसवाल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोलगवां पुलिस को भी 5 मामलों में उसकी तलाश थी। पहले भी 4 बार उसे शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा जा चुका है। आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है और कुछ महीनों पहले प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया घर भी जमींदोज कर दिया था। उस पर एसपी सतना ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
तमाम सख्तियों और तलाश के बावजूद वह पुलिस के हाथ नही आया था। इस बीच शुक्रवार को उसके दुर्गा नगर नई बस्ती में होने की खबर मिली। लिहाजा पुलिस टीम वहां भेजी गईम लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
Source link