मध्यप्रदेश

Rudraksha festival begins in Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वरधाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आगाज: सवा करोड़ रुद्राक्ष होंगे अभिमंत्रित, 25 एकड़ में बनाया पंडाल; दो दिन पहले से जुटने लगे श्रद्धालु – Sehore News

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार से रुद्राक्ष महोत्सव का आगाज हो गया है। यह महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा। इसके लिए विट्ठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।

.

महोत्सव को लेकर दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रविवार रात तक पंडाल और डोम श्रद्धालुओं से भर गए। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पंडाल की भोजनशाला में हजारों श्रद्धालुओं को नुक्ती, मिक्चर, रोटी, सब्जी और खिचड़ी-चावल का प्रसाद वितरण करेंगे।

प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति

महोत्सव में 27 फरवरी और 1 मार्च को प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से 2000 से अधिक सेवादार व्यवस्था के लिए पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

रुद्राक्ष महोत्सव के लिए दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

25 एकड़ में बनाया पंडाल

आयोजन स्थल पर 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल बनाया गया है। भोजन-प्रसादी के लिए 11 एकड़ में विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए बंगाल से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए चलाई विशेष ट्रेन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 60 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक लाइटिंग की गई है। हाईवे से कथा स्थल तक 40-40 फीट के एक दर्जन से अधिक रोशनी युक्त गेट बनाए गए हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!