छतरपुर नगर की होनहार छात्रा कु श्रद्धा जैन का चयन प्रथम प्रयास में ही एमपी पीएससी द्वारा आबकारी निरीक्षक के पद के लिए किया गया है।श्रद्धा जैन नगर के जानेमाने ठेकेदार पवन जैन एवं ममता जैन की सुपुत्री तथा जैन समाज के अध्यक्ष अरूण जैन अन्नू की भतीजी हैं। मेधावी श्रद्धा जैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, चाचा, गुरुजनों एवं सकल जैन समाज को दिया है। श्रद्धा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद पीएससी की तैयारी की एवं पहले ही प्रयास में ये सफलता हासिल की है।
श्रद्धा जैन की इस सफलता पर जैन समाज के पदाधिकारियों, हिंद फर्नीचर के संचालक उपेन्द्र श्रीवास्तव, कॉमर्स के प्रोफेसर डा सुमति प्रकाश जैन, प्रो पीके जैन,रतन राय, बोटू जैन, देवराज जैन, प्रदीप चौधरी, राजेश बड़कुल, स्वदेश जैन,रीतेश जैन, दिलीप जैन,मनोहर सेठ, मुकेश ग्रेनाइट आदि शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 538
संपादक, बुंदेलखंड समाचार
अधिमान्य पत्रकार
मध्यप्रदेश शासन
Back to top button
error: Content is protected !!