The accused fled after seeing the police barricading | धार में पुलिस की बैरिकेडिंग देख भागे आरोपी: सात लाख की अवैध बीयर के साथ दो तस्कर धराए, पड़ोसी जिले से ला रहे थे खेप – Dhar News

सरदारपुर में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रिंगनोद चौकी पुलिस ने पड़ोसी जिले से बीयर की खेप ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
पुलिस को सूचना मिली थी कि तूफान वाहन से कुछ लोग बीयर की पेटियां ले जा रहे हैं। इस पर शनिवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की। वाहन क्रमांक एमपी-09 बीसी 0663 को रोका गया। पुलिस को देखकर दो युवक वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
32 पेटी बीयर बरामद की गई रिंगनोद चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया ने बताया कि भीलखेड़ी रोड के रतनपुरा क्षेत्र से बादर पिता कालु पचाया और कमलेश पिता बुचा भांबर को गिरफ्तार किया गया है। वाहन से 32 पेटी बीयर बरामद की गई है। कुल 384 बल्क लीटर बीयर और वाहन की कीमत सात लाख रुपए है।
जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस एसपी मनोज कुमार सिंह ने मासिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इससे शराब सप्लाई करने वालों की जानकारी जुटाई जा सकेगी।
Source link