मध्यप्रदेश

People Are Starting Their Daily Routine Late Due To Dense Fog – Amar Ujala Hindi News Live


घने कोहरे के चलते देरी से शुरू हो रही लोगों की दिनचर्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पिछले दो दिन से रोजाना सुबह यहां सीजन का सबसे रिकार्ड तोड़ कोहरा छाया रहा है, जिसका असर सुबह करीब तीन से चार घंटे तक देखने को मिल रहा है। सुबह 9 बजे के बाद ही मौसम कुछ कुछ साफ होना शुरू होता है, जोकि करीब 10 बजे तक पूरा हो पाता है। बुधवार सुबह भी यहां इतना कोहरा रहा कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। यही नहीं कोहरे के चलते तापमान भी 13.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का रहा, जिसके चलते अब यहां सुबह सरकारी दफ्तरों में पहुंच रहे कर्मचारियों से लेकर चाय की दुकानों में खड़े आम लोगों तक भी कोहरे की ही चर्चा लगातार हो रही है।

गेहूं को फायदा, चने को नुकसान

शहर के मुख्य मार्गों पर भी कोहरा इतना अधिक है कि थोड़ी दूर खड़ा हुआ व्यक्ति तक भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है। खंडवा के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेन भी करीब दस-दस घंटे देरी से चलते दिखाई दे रही हैं, जिससे इस कोहरे की धुंध में भी साफ दिखाई दे रहा है कि देशभर में ही कोहरे का असर है। बीते दिन भी उत्तर भारत से भुसावल की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेन देरी से चलीं, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि यह घना कोहरा निमाड़ की मुख्य फसल गेहूं के लिए तो काफी फायदे दायक है, लेकिन इसके ठीक उलट चने की फसल के लिए इसे ठीक नहीं बताया जा रहा है। 

सता रहा कोरोना के नए वेरिएंट का डर

खंडवा में छाए इस कोहरे के चलते यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है तो वहीं अधिकतम तापमान करीब 27.5 तक रह रहा है। इसी के चलते ठंड की चपेट में आकर अब बच्चे एवं बुजुर्ग अधिक बीमार पड़ने लगे हैं, तो वहीं एक बार फिर से लौट रहे कोरोना के नए वेरिएंट का डर भी सता रहा है। अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ गए हैं, और अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार वहां की ओपीडी में भी इजाफा हुआ है। डॉक्टरों की मानें तो इस सर्द मौसम में हर व्यक्ति को गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए साथ ही गर्म कपड़े पहन कर भोजन करके ही घर से निकलना चाहिए। रात में भी सोने से पहले पैरों की सिकाई करना चाहिए, तो वहीं मधुमेह और ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बुजुर्गों को भी इस ठंड में मार्निंग वाक से बचना चाहिए।

ऊनी कपड़ों के बाजार हुए गर्म

जिले में ठंड के बढ़ते ही यहां ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भी पूरे दिन चहल-पहल रह रही है। आसपास के भी कई ग्रामीण क्षेत्र से यहां लोग जगह-जगह लगी सेल में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। जैकेट, मफलर, दस्ताने, मोजे, हाफ व फुल स्वेटर ही नहीं, बल्कि रजाई खरीदने, बनवाने के लिए भी दुकानों पर इन दिनों भीड़ देखी जा रही है। लकड़ी और कोयले के कारोबार पर भी ठंड का सीधा असर दिख रहा है । कोयले की बिक्री में दो गुने की बढ़ोतरी देखी जा रही है, तो वहीं व्यपारियों के अनुसार सुबह से ही सूखी लकड़ी की बिक्री शुरू हो जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!