Chhatarpur:महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों का ससुराल पक्ष पर आरोप, बोले- बेटा न होने पर देते थे ताने – Chhatarpur News: Troubled By The Birth Of Two Daughters, A Woman Committed Suicide

मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। महिला को ससुराल पक्ष के लोग बेटा न होने और दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे आहत होकर उसने जान दे दी। मृतका दो बेटियों की मां है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
पिता ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
मृतका के पिता नरेशचंद्र ने बताया कि मैंने अपनी बेटी निधि चौरसिया की शादी जीतेन्द्र चौरसिया के साथ छह साल पहले की थी। जिसे मैंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले यह कहकर ताने मारने लगे कि तुम्हारे पिता ने दहेज कम दिया है और पांच लाख रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे थे, ससुराल वालों का कहना था कि पैसे नहीं लाओगी तो तुम्हें अपने घर में नहीं रखेंगे। जब मैं अपनी बेटी को पहली बार लेने के लिए उसके ससुराल गया, तो बेटी ने बताया कि उसके पति जीतेन्द्र, ससुर मातादीन, सास उर्मिला, जेठानी गायत्री उर्फ राखी दहेज की मांग कर रहे हैं। फिर मैंने अपनी बेटी को कहा कि मैं तुम्हारे ससुराल वालों से बात कर लूंगा और अपनी बेटी को लेकर घर आ गया।
इसके बाद जब मेरी बेटी दोबारा ससुराल गई तो उसके ससुराल वाले उसे फिर से परेशान करने लगे। मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे, और कहने लगे कि अगर तुम पांच लाख रुपये नहीं दिलाओगी तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। यह बात हमें पता चली तो हमने बेटी के ससुराल जाकर विनती कर कहा कि हमारे पास जो कुछ था हमने दे दिया हैं, अब कुछ नहीं है। जवाब में मातादीन चौरसिया ने कहा था कि यदि आप पैसे नहीं दोगे तो हम आपकी बेटी को चैन से नहीं रहने देंगे। मृतका के पिता ने कहा कि कुछ समय बाद मेरी बेटी ने एक पुत्री को जन्म दिया, तो फिर से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। जब मेरी बेटी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो उसके साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ने लगी। हमने एक बार फिर ससुराल वालों को समझाया। फिर भी बेटी को उसके ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते रहें।
23 जुलाई 2023 को आरोपी ससुरालियों ने एक साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की, फिर उसने 26 जुलाई 2023 को दहेज की प्रताड़ना से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह आत्महत्या नहीं बल्कि मेरी बेटी की हत्या की है, उसके ससुराल वालों ने। वहीं, मृतका की नाबालिग बेटी का कहना है कि मेरे पापा मेरी मम्मी से मारपीट करते थे। वह बागेश्वर धाम से लौटकर आए और मम्मी से लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने लगे। इसके बाद पापा घर से बिना बताये चले गए, जिससे मम्मी परेशान हो गईं।
Source link