अजब गजब

Radha left her job as an architect settled in Dehradun started crocheting now earning well

देहरादून. आपने कहावत तो सुनी होगी की शौक बड़ी चीज होती है. लेकिन, शौक के लिए नौकरी को छोड़ देने वाले लोग आपको कम ही मिलेंगे और नौकरी भी अगर अच्छी खासी होती है तो भला कौन छोड़ सकता है.  आज हम आपको अपने हुनर के लिए बड़ी नौकरी छोड़कर स्मॉल बिजनेस की ओर रुख करने वाली राधा के बारे में बताने वाले हैं.

गोवा की मूल निवासी राधा केंकरे देहरादून में रहती हैं और पेशे से आर्कटेक्ट रही हैं. गोवा के अलावा मस्कट में अच्छी-खासी तनख्वाह के साथ आर्कटेक्ट की नौकरी कर चुकी हैं. राधा अपने देश लौटकर बचपन में मौसी से सीखे काम में ही अपना जीवन लगाने की ठान ली. वह क्रोशिया से पर्स, ज्वेलरी समेत क़ई चीजें बनाने का काम कर रहीं हैं. इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है.

दो दशक तक आर्किटेक्ट का काम कर चुकी है राधा

हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट राधा केंकरे ने लोकल 18 को बताया कि गोवा में रहा करती थी. लेकिन, एक साल पहले ही देहरादून में परिवार के साथ शिफ्ट हुई है. उन्होंने बताया कि स्मॉल स्केल बिजनेस कर रहे हैं. जिसमें क्रोशिया के कई तरह के आइटम्स बनाते हैं. राधा के वेंचर का नाम क्रिएटिवयार्न डिजाइन है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मस्कट और गोवा में 2 दशकों तक एक आर्किटेक्ट के तौर पर सेवाएं दी है. उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक इन ऑफिशियल कामों में इंसान बेहद थका हुआ महसूस करता है. क़ई बार बहुत स्ट्रैस झेलना पड़ता है, इसलिए कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें खुद का बिजनेस हो और अपनी मर्जी से मेहनत करके काम कर पाऊं.

मौसी से सीखा क्रोशिया से सामान बनाने की कला

राधा केंकरे ने लोकल 18 को बताया कि बचपन में जब अपनी मौसी के घर जाती थी तो उनसे क्रोशिया करना सीखती थी. मशीनीकरण के इस दौर में जब क्रोशिया निटिंग जैसी हस्तकलएं खत्म होती जा रही है. तब मैने सोचा कि क्यों ना उसी पर काम किया जाए, इसलिए यह काम शुरू कर दिया. पुराने वक्त में क्रोशिया से बच्चों के कपड़े, मेजपोश, बेडशीट और बैग आदि बनाए जाते थे. लेकिन, राधा ने इससे इयररिंग्स, ब्रेसलेट, स्टॉल आदि क़ई सारे आइटम्स बनाना शुरू किया है, इन आइटम्स को ऑनलाइन माध्यम से और शहर में लगने वाले प्रदर्शनी में बेचते हैं.

इस तरह आप भी खरीद सकते हैं क्रोशिया के आइटम्स

राधा केंकरे ने लोकल 18 को बताया कि क्रोशिया का पूरा सामान हाथ से ही तैयार किया जाता है. इसमें बहुत वक्त और मेहनत लगती है. लेकिन, इसमें रूचि है तो वक्त का पता नहीं चलता है. अगर आप भी क्रोशिया का कोई भी आइटम खरीदना चाहते हैं तो आप राधा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर उन्हें मैसेज करके ऑर्डर दे सकते हैं. आप https://www.instagram.com/creativeyarn_design?igsh=MTR0ZjEyOTgwN3dsOQ== पर विजिट कर सकते हैं.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttrakhand ki news, Womens Success Story




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!