मध्यप्रदेश
Introduction conference of Digambar Jain community in Indore in January | इंदौर में दिगंबर जैन समाज का परिचय सम्मलेन जनवरी में: 13 व 14 जनवरी को होने वाले सम्मेलन के लिए अभी तक 301 प्रविष्टियां प्राप्त

सतीश जैन. इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 13 और 14 जनवरी 2024 को अंजनी नगर स्थित चंद्र प्रभु मांगलिक भवन पर किया जाएगा। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक देश भर से उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की 301 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। सम्मेलन के लिए 1000 से अधिक प्रविष्टियां मिलने का होने अनुमान है।
परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक गौतम जैन व महामंत्री सतीश
Source link