Amar Ujala Exclusive Vidisha Engineering College Ragging Case, Five Suspended, Two Warned – Amar Ujala Hindi News Live

विदिशा इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग मामले में पांच छात्रों को सस्पेंड किया गया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार रात हुए रैगिंग कांड में अमर उजाला की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने गुरुवार दोपहर पीड़ित छात्रों सहित आरोपी युवकों से भी पूछताछ की थी। इसके बाद कमेटी ने इसी कॉलेज में पढ़ रहे बीटेक कोर्स के सात दोषी छात्रों में से पांच को सस्पेंड किया है। दो छात्रों को फिलहाल के लिए उनका आचरण ठीक करने को लेकर चेतावनी दी गई है।
विदिशा नगर के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष सीएसई ब्रांच के कुछ छात्रों के साथ बुधवार रात सीनियर छात्रों ने रैगिंग करने का मामला सामने आया था। इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ रहे इस रैगिंग कल्चर को लेकर अमर उजाला ने मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसका असर गुरुवार दोपहर देखने को मिला है। कॉलेज प्रबंधन ने खबर का संज्ञान लेते हुए बीटेक द्वितीय वर्ष के पांच सहित तृतीय वर्ष के दो रैगिंग करने के आरोपी छात्रों को कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी के समक्ष आवश्यक रूप से उपस्थित होने का नोटिस दिया था। जिन छात्रों को नोटिस मिला था, उनमें द्वितीय वर्ष के अनंत सोनी, आकाश शुक्ला, खुशांक चौधरी, पीयूष बिसेन, संगम पटले और तृतीय वर्ष के लखन राठौर और संस्कार पटेल शामिल थे ।
कॉलेज के डायरेक्टर वायके जैन ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग मामलों को लेकर बेहद गंभीर है। इस मामले में नोटिस मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को आरोपी छात्र कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष पेश हुए थे। सभी ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। पीडित छात्रों ने भी अपनी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद प्रथमदृष्टया सभी आरोपी सीनियर छात्र रैगिंग करने के दोषी पाए गए थे। पांच छात्रों को कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शेष दो छात्रों को फिलहाल उनका आचरण ठीक करने की चेतावनी दी है। अभी इस मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की जांच जारी है। जांच के बाद और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन की एंटी रैगिंग कमेटी के इस फैसले को लेकर प्रथम वर्ष के छात्रों ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का स्टाफ और मैनेजमेंट स्टाफ मदद कर रहा है।
इस तरह हुई थी रैगिंग की घटना
बुधवार देर रात यहां के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुरा एरिया में संचालित राजकिरन हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को सीनियर छात्रों ने समूह बनाकर घेर लिया। इसके बाद उन्होंने होस्टल में रह रहे छात्रों के गालों पर चांटे मारना शुरू कर दिया। उनके द्वारा लगातार मारे जा रहे चांटों को गिनकर उसकी सही गिनती भी बताने का कहा था। इसके बाद से ही जूनियर छात्र काफी डरे-सहमे थे।
Source link