पेड़ पर साड़ी के फंदे से लगा ली फांसी | Hanged on the tree with the noose of saree

नीमच17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही चीताखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए पहुंचाया। घटना जीरन थाने की चीताखेड़ा चौकी क्षेत्र के पावड़ा खुर्द गांव में शनिवार सुबह की है।
चीताखेड़ा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव का ही निवासी 25 वर्षीय युवक दिलीप पिता मांगीलाल मीणा शनिवार सुबह शौच जाने का कहकर घर से निकला, फिर वह गोपालकुंड के पास पहुंचा और पेड़ पर साड़ी की मदद से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार के गमी के बीच उठाया कदम
पुलिस ने यह भी बताया कि, उक्त मृतक युवक के परिवार में किसी का निधन हो गया था जो कि मृतक दिलीप की बड़ी मम्मी बताई गई। मृतक महिला के निधन के बाद अंतिम संस्कार से पहले ही युवक गांव में पहुंचा और उसने सुसाइड कर लिया।
Source link