अजब गजब

Saira Banu to pm Narendra Modi wear Asma Hussain designer clothes-special connection with nawab Shuja-ud-Daula – News18 हिंदी

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: मशहूर फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन का नाम तो आपने सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि वह अवध के नवाब शुजा-उद-दौला की वंशज हैं? अस्मा हुसैन शुजा-उद-दौला की बेगम बहू बेगम के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनको रॉयल मनी आज तक मिलती है. खास बात यह है कि इस मशहूर फैशन डिजाइनर को कभी उनके वंशजों के तौर पर नहीं बल्कि उनके काम के लिए पूरे देशभर में पहचाना जाता है.

यही नहीं, फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन के बनाए कपड़े तमाम हस्तियां पहन चुकी हैं, जिसमें सायरा बानो, किरण खेर, शबाना आजमी से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शामिल हैं. जबकि 1996 में उनके फैशन हाउस का उद्घाटन उस वक्त बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देवानंद ने किया था. वह उत्तर प्रदेश की पहली फैशन डिजाइनर भी हैं. उत्तर प्रदेश का पहला फैशन इंस्टीट्यूट उनके ही नाम पर है, जो कि अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है.

डॉक्टर से बनीं फैशन डिजाइनर
अस्मा हुसैन ने खास बातचीत में बताया कि वह बचपन से ही अपनी मां को कपड़े सिलते हुए देखती थीं. 6 साल की उम्र से ही मशीन चलाना सीख लिया था. बचपन से ही घर में चिकन, शिफॉन और सिल्क समेत तमाम कपड़े देखें. यही वजह है कि कपड़ों को सिलने का शौक लगा और यह शौक बढ़ती उम्र के साथ और बढ़ता चला गया. उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर थीं, लेकिन डॉक्टर के पेशे को बीच में ही छोड़कर 1993 में लखनऊ आ गईं. इस दौरान भी दुबई से एक अच्छी नौकरी का ऑफर था, लेकिन लखनऊ में आकर शहर के खोए हुए कल्चर और विरासत को वापस लाने के लिए एक फैशन डिजाइनर के तौर पर काम शुरू किया. साथ ही कहा, ‘वह जब यहां आईं तो देखा कि लखनऊ की शान-ओ-शौकत अब खत्म हो चुकी है. बारीक और महीन काम करने वाले कारीगर बड़ी मुश्किल से मिलते थे. सभी को पहले जैसा बारीक और महीन काम करने की ट्रेनिंग दी, लेकिन जब तक वो सीखते थे तब तक वो ट्रेनिंग करके दुबई या दूसरे देश चले जाते थे. इसी तरह संघर्ष चलता रहा. इस दौरान मैंने भी देश के अलग-अलग कोनों में जाकर हाथ से होने वाले कामों को देखा और सीखा.

1995 से बदल गई जिंदगी
अस्मा हुसैन ने बताया कि 1995 में दोस्तों के कहने पर हजरतगंज में अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना की और नए बच्चों को फैशन डिजाइनिंग कोर्स सीखना शुरू किया. आज उनके सिखाए हुए बच्चे देश के अलग-अलग कोनों में काम कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं.

खूबसूरती में भी हैं अव्वल
अस्मा हुसैन खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्री को टक्कर देती हैं. फैशन डिजाइनर शहजादी अस्मा हुसैन ने बताया कि वह अवध के नवाब शुजा-उद-दौला की वंशज हैं. शुजा-उद-दौला की बेगम बहू बेगम के परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

Tags: Fashion, Local18, Lucknow news, Pm narendra modi, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!