मध्यप्रदेश
Cousin brother raped me | मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म: जन्मदिन मनाने बुलाया, धमकाकर किया रेप, विरोध करने पर वायरल किए फोटो

ग्वालियर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही मौसेरे भाई (मौसी की जेठानी का लड़का) ने दुष्कर्म किया है। आरोपी उसे अपना जन्मदिन मनाने के बहाने बर्गर पार्टी कराने ले गया था। बर्गर खाने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे। इस आरोपी ने अपनीे एक दोस्त के घर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। घटना पुरानी छावनी इलाके की है। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने जब उससे बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो उनके रिश्तेदारों के सामने वायरल कर दिए। जिसके बाद पीड़ित छात्रा पुरानी छावनी थाने पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिगसौली में रहने वाली
Source link