महज 21 साल की उम्र में जापान की कंपनी में 1 करोड़ के पैकेज पर चयन, जानें सफलता की कहानी

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. कहते है कि मेहनत और हुनर की परख दुनियाभर में होती है. यही वजह है कि बाड़मेर के एक युवा ने अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल किया जिसकी कल्पना आज से कुछ साल पहले तक बाड़मेर जैसे छोटे जिले के लोग कर भी नही सकते थे. कुछ ऐसी कल्पना को साकार कर दिखाया बाड़मेर शहर के तिलक नगर निवासी महिपाल सेजू ने. महिपाल का जापान के टोकयो की एक कम्पनी में 1 करोड़ के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के महिपाल सेजू को जापान की एक कंपनी ने एक करोड़ के सालाना पैकेज पर जापान में पद भार दिया है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद पूरे बाड़मेर में इस युवा के चर्चे है. महिपाल के पिता गेमराराम सेजू वन सेवा से सेवानिवृत्त है और मां कमला देवी ने कभी स्कूल देखा नही है. महिपाल अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे है.
पहले मिला था 30 लाख का पैकेज
बाड़मेर में शुरुआती तालीम लेने के बाद दिल्ली से बीटेक करने के बाद पहली नौकरी के तौर पर उसे जापान के नगोया शहर में 30 लाख का पैकेज मिला जोकि 3 साल बाद जापान के शहर टोकियो में एक दूसरी कम्पनी के साथ 1 करोड़ के पैकेज ऑफर के बाद बहुत बड़ी उपलब्धि में बदल गया है.
महिपाल सेजू बताते है कि प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर से हुई. इसके बाद जोधपुर में दसवीं करने के बाद कोटा में प्रवेश ले लिया और बारहवीं तक पढाई करने के साथ-साथ उन्होंने आईआईटी की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद दिल्ली से 4 साल की बीटेक की. बीटेक के दौरान ही प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा साल 2019 में जापान के नगोया की एक कंपनी में 30 लाख रुपये के सालाना पैकेज में चयन हो गया.
IT कंसल्टेंट का है कंपनी का काम
महिपाल सेजू के मुताबिक नगोया में 3 साल के बाद टोक्यो में मेकनिका कॉर्पोरेशन कम्पनी में अप्रैल 2023 से सालाना एक करोड़ के पैकेज पर चयन हो गया है. वह बताते है कि मेकनिका कम्पनी का मुख्यालय जापान में है और यूरोप, सिंगापुर, होगकोंग, मलेशिया और यूएसए में इसकी ब्रांच है. मुख्यतः इस कम्पनी का काम आईटी कन्सलटेंट का रहता है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 23:08 IST
Source link