Celebration on formation of cabinet and appointment of cabinet minister | मंत्रीमंडल के गठन व कैबिनेट मंत्री बनाने पर जश्न: नर्मदापुरम में युवा जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने पूजन कर की आतिशबाजी

नर्मदापुरम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मंत्रीमंडल में पूर्व सांसद व गाडरवाड़ा विधायक राव उदय प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाने का जश्न नर्मदापुरम में मनाया गया। सोमवार रात को भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महाला, पार्षद पति बिल्डर लक्ष्मण बैस के नेतृत्व में समर्थक, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व पटाखे फोड़कर जश्न मनाया व मिठाई वितरण की। कैबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंहि समर्थकों ने सतरस्ते स्थित काली मंदिर में पूजन-पाठ की। फिर रावउदय प्रताप सिंह की तस्वीर हाथों में रखकर भारतीय जनता पार्टी, राव उदयप्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे लगाएं। ढोल-ताशे बजवाकर समर्थकों ने नाचकर खुशी भी जाहिर की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण कर की आतिशबाजी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मनीष परदेशी, रुपेश राजपूत, गाेपाल चौरे, अतुल भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।
Source link